दीपक कुमार मिश्रा
तहसील सिरौलीगौसपुर के पारिजात ऑडिटोरियम में उपजिला अधिकारी मो0 शम्स तबरेज खान की ग्राम पंचायत 267 पंचायत सभागार में बी.एल.ओ. एवं सुपर इंटेंक्रो की बैठक हुई।बैठक में एस.डी.एम. मो0 शम्स तबरेज़ खान ने उपस्थित बी.एल.ओ के प्लांट कासते को उन्हें अधिक से अधिक फार्म में रखा, मृतक पात्राओ के फॉर्म 7 की सजा और 18 से 19 वर्ष की आयु के वोटरो के नाम बताए और महिलाओं के लिंग का रेशियो बढ़ाने और महिलाओं का पिंक फॉर्म पुष्टि के साथ ही 80 साल के वोट का सत्यापन करने के निर्देश नीचे दिए गए हैं। बैठक में आशुतोष वर्मा, हिमांशू वर्मा, संदीप कुमार वर्मा, अविनाश कुमार शुक्ला सुपर वाइजर के अलावा सभी बी एल ओ उपस्थित रहे।