रामनगर बाराबंकी। विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रही शहरी और ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं के हित में योजनाओं की जानकारी के लिए विद्युत विभाग पूरी तरह से संजीदा दिख रहा है। जिसका जीता-जागता एक उदाहरण बुधवार को बाराबंकी जिले में देखने को मिला। जिसमे विभाग के अयोध्या मंडल के मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने उपभोक्ताओं से डोर टू डोर मिलकर विभाग द्वारा दी जा रही बकाया बिल समयानुसार 90 -80 प्रतिशत की छूट के बारे में विधिवत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं से ये भी बताया कि आप लोग किसी बिचौलिए के चक्कर में न पड़कर सीधे अपने विद्युत केंद्रो पर संपर्क कर समयावधि में विद्युत बिल का भुकतान करें जिससे आप सभी को विभाग द्वारा दी जा रही छूट का लाभ मिल सके। मीडिया से बातचीत में श्री बंसल ने बताया बाराबंकी जिले के सफेदाबाद,रामनगर और सुंधियामऊ के करीब 55 बकायेदारों से सीधे वार्ता कर विभाग द्वारा छूट की जानकारी भी दी गई है। उपभोक्ताओं को जानकारी देने के दौरान श्री बंसल के साथ अधीक्षण अभियंता बाराबंकी मनोज सोनकर,उप खंड अधिकारी दिलीप जायसवाल, कार्यालय सहायक लालचंद वर्मा, जेई अनुराग व लाइन मैन सहित अन्य विभागीय लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here