ग्राम प्रधान ने दी पुलिस को सूचना

फतेहपुर ..थारियावं थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रसूलपुर वैसापुर की ग्राम प्रधान सावित्री ने थरियाव थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया है।जिसमें अवगत कराया गया है कि बीती रात चोरों द्वारा पंचायत भवन की कटीली तारों को काट कर अंदर प्रवेश किया और अंदर पहुंचकर चोरों ने पंचायत के कमरे के ताला को तोड़ा। इसके बाद कमरे के अंदर के रखे हुए कंप्यूटर बैटरी सहित सीपीयू और अन्य कंप्यूटर का सामान तथा अन्य इलेक्ट्रानिक सामान की चोरी करके फरार हो गए। बृहस्पतिवार सुबह जब पंचायत सहायक रचना देवी पंचायत भवन में पहुंची । तो उन्होंने देखा कि तार कटी हुई है । और कमरे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो कंप्यूटर समेत बैटरी और अन्य जरूरी सामान गायब था । तुरंत उन्होंने सूचना ग्राम प्रधान को दिया।और मैंने तुरंत सूचना सचिव और 112 नंबर में दी गई। वही ग्राम प्रधान सावित्री ने बताया कि जब ग्राम सचिव विवेक सोनकर को चोरी की सूचना दी गई। घटना की सूचना पर सचिव ने चोरी की सूचना खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पाडेय सहित जिले के अधिकारियों को अवगत कराया गया है‌ । थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की पडताल की किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here