फतेहपुर जिले के हस्वा विकासखंड के रामपुर थरियांव स्थित सहकारी समिति सीतापुर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी का शुभारंभ कृषि वैज्ञानिक डॉ मदन सेन सिंह ने किया।डॉ मदन सेन सिंह ने नैनो डीएपी व नैनो यूरिया एवं मिट्टी के जांच के बारे में तकनीकी जानकारी दी साथ ही साथ धान की फसल के नर्सरी डालने की तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि बीज बोने से पूर्व बीज को शोधित अवश्य करें शोधन करते समय एफ आई आर पद्धति का प्रयोग करें साथ ही साथ भूमि शोधन भी करें। गोष्टी मे उपस्थित कृषि वैज्ञानिक डॉ योगेश चंद्र श्रीवास्तव जी ने गर्मी में खेत की गहरी जुताई के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही साथ खेत में लगने वाले चूहे से छुटकारा पाने के लिए उपाय बताएं किसान द्वारा पूछे गए प्रश्न के बारे में जानकारी दी। गोष्टी में उपस्थित इफको के क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने सागारिका, नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इससे लागत कम होगी उत्पादन बढ़ेगा। गोष्ठी में आधा सैकड़ा किसान उपस्थित थे अंत में किसानों को वैज्ञानिकों ने धान की प्रजाति शियाप्श धान वन एवं शियाप्श धान चार का वितरण निशुल्क किया।गोष्ठी में सोसायटी सचिव अरुण श्रीवास्तव किसान अतर सिंह, पप्पू सिंह, मंजू , आसाराम, बृजेंद्र कुमार, राम सिंह यादव, सचिन यादव,भूपेन्द्र कुमार आदि किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here