फतेहपुर ,जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा बहरामपुर में विधायक निधि से निर्मित सी.सी. मार्ग का लोकार्पण सदर विधायक चंद प्रकाश लोधी ने किया। चुनाव के दौरान बहरामपुर के लोगों से सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने वादा किया था । कि विधायक बनने के बाद आपकी जटिल समस्या को निपटाने के लिए इस मार्ग पर लोगों की मांग थी। कि मुख्य मार्ग से आवागमन के लिए अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी ने बहरामपुर के निवासियों को आश्वस्त किया था। कि विधायक बनने के बाद आपकी समस्या का निदान किया जाएगा। जिसके तहत विधायक निधि से 150 मीटर सी.सी. मार्ग लगभग नौ लाख की लागत से निर्माण कराकर लोकार्पण किया गया।

लोकार्पण के दौरान बहरामपुर के लोगों ने दो सी.सी. रोड की और मांग की। गांव में विद्युत व्यवस्था को लेकर भी सदर विधायक से मांग की गई। बिजली की चरमराई व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही। नहर में पानी न आने से धान की फसल प्रभावित हो रही है । इस पर भी ग्रामीणों ने नहरों में पानी छुड़वाने की मांग की। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद सी सी . मार्ग को लेकर ग्रामीणों के साथ गांव का भ्रमण किया गया। इस मौके पर देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पुत्तन लोधी, सनी लोधी, मनोज कुमार ,राम लोधी ,मोनू लोधी, विकास लोधी ,अजय चौहान ,आशीष ,हीरालाल, इंद्रजीत, नवल प्रताप सिंह, मोहम्मद इम्तियाज ,मोहम्मद इरफान, लगभग एक सैकड़ा ग्रामीण एकत्रित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here