सिरौलीगौसपुर। तीन वर्षों बाद गुलजार हुयी कोटवाधाम बड़े बाबा की बरदही बाजार।कार्तिक पूर्णिमा मेला धीरे धीरे समाप्ति की ओर अग्रसर हो रहा है। वहीं बरदाही बाजार में आंयी गाय और पंडिया बाजार की रौनक बढा रहें हैं।
बुधवार को पशु बाजार में छोटी पंडिया की विक्री अच्छी रही। मेले में आने वाले श्रद्धालु परसाद स्वारुप पशुओं को खरीद कर ले जाते हैं।पंडिया व गाय मेले में मंहगी है।मुहीद चौधरी मथुरा बताते हैं कि पशुओं को दूर से लाने का भाडा मंहगा होने के कारण पशु मंहगे पड रहे। क्षेत्रीय चौधरी काफी खुश दिखे आखिर तीन वर्षों के बाद पशु बाजार लगा है। दूर से आये पशु ब्यापारी कहते सुनें गये माल विकने पर पशुओं को पुनः मंगाया जायेगा। क्षेत्रीय लोग भी पशु बाजार पंहुचे पंडिया एंव गाय की नश्ल अनुसार पशुओं का मोल भाव किया।