पीड़िता के माता पिता न्याय पाने के लिए दर दर की खा रहे हैं ठोकरें फिर भी नहीं मिल पा रहा है न्याय
विवेचक रहे “अवधेश सिंह यादव” के ऊपर पीड़िता के माता पिता ने आरोपी से तीन लाख रुपए लिए जाने का लगाया आरोप
माता पिता ने बताया कि विवेचक “अवधेश सिंह यादव” ने कहा कि तीन लाख रुपए में तुम मुझसे पचास हजार रुपए ले लो और रक्षा सूत्र बंधवाकर मामले को यहीं पर खत्म करो–पीड़िता के माता पिता का आरोप
योगी बाबा के शासनकाल में “नारी शक्ति सुरक्षा” अभियान फेल होता हुआ आ रहा नजर,जहां मासूम बच्चियां ही दरिंदो से सुरक्षित नहीं तो फिर “नारी शक्ति सुरक्षा” का क्या मतलब?
फतेहपुर यूपी में योगी बाबा की सरकार में नारी शक्ति सुरक्षा का अभियान काफी तेजी के साथ चल रहा है और योगी बाबा यह कहते हुए भी काफी नजर आते हैं कि जब से उनकी सरकार बनी है तब से महिलाएं काफी सुरक्षित महसूस कर रही हैं लेकिन शायद योगी बाबा यह भूल रहे हैं कि महिला सुरक्षा को लेकर उनके शासनकाल में जमीनी हकीकत कुछ और ही हाल बयां कर रही है। वहीं आपको बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की चचेरी बहन के साथ भाई ने बलात्कार कर रिश्तों को कलंकित कर दिया।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली पीड़िता के माता पिता ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 20/03/2022 को उनके घर के पास डीजे बज रहा था जहां उनकी छह साल की पुत्री वहीं पर खेल रही थी तभी बच्ची के दादा का लड़का अर्थात उसका भाई छोटी बच्ची को बहला फुसलाकर गेट के बाहर ले जाकर गांव के ही पास की एक अमरूद की बगिया में ले गया और बच्ची के कपड़े जबरदस्ती उतारने लगा जिस पर बच्ची शोर मचाने लगी तो उसने बच्ची के कपड़े फाड़ दिया और जबरदस्ती बलात्कार किया बच्ची जब जिल्लाने लगी तो आरोपी ने बच्ची को डराता धमकाता रहा जहां पीड़िता के माता पिता ने बताया कि वह जब अपनी बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर देखा और ललकारा तब गाली गलौज जान से मारने की धमकी देते हुए बच्ची को छोड़कर भाग गया। जहां पीड़िता के माता पिता के मुताबिक वह रात्रि में ही यूपी डायल 112 को सूचना दिया जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार पहुंचकर शिकायती पत्र दिया कोई कार्यवाही ना होने पर माननीय न्यायालय में गुहार लगाई न्यायालय के आदेश पर एफ आई आर दर्ज हुई लेकिन इलाका पुलिस आज भी अभियुक्त के प्रलोभन में है। पीड़ित परिवार ने न्याय की उम्मीद से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की चौखट पर भी पहुंचकर शिकायती पत्र दिया था लेकिन आरोपी पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। वहीं पीड़िता के माता पिता ने एसआई अवधेश सिंह यादव के ऊपर तीन लाख रुपए लिए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि एसआई अवधेश सिंह यादव ने पीड़ित परिवार से यह कहा कि तुम भी पचास हजार रुपए ले लो और एक रक्षा सूत्र बंधवा लो जिससे भाई बहन का रिश्ता कायम हो जाएगा और मामले को यहीं पर समाप्त कर दो। वाह योगी बाबा!अब तो मानना पड़ेगा की आपके शासनकाल में “नारी शक्ति सुरक्षा” को लेकर पुलिस प्रशासन कितना सख्त दिखाई दे रहा है जहां एक तरफ एक अबोध छोटी बच्ची के साथ एक 22 साल का युवक बलात्कार करता है और फिर मामला पुलिस के पास जाता है जहां एसआई के द्वारा पीड़ित के परिवार को यह कहा जाता है कि मैं तीन लाख रुपए लिया हूं जिसमे तुम भी पचास हजार ले लो और रक्षा सूत्र बंधवा कर रिश्ता कायम कर लो तथा मामले को समाप्त कर दो। वाह योगी बाबा!आपके शासनकाल के पुलिस प्रशासन की बात को तो मानना पड़ेगा कि एक बलात्कारी मुल्जिम से पैसा लेकर रिश्ता कायम करवा रहे हैं।।