बाराबंकी दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र को बुधवार को करीब सौ करोड़ की परियोजनाओं की सौगात मिली। जिले के प्रभारी मंत्री के तौर पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने जेठौती कुर्मियान गांव में क्षेत्रीय विधायक और राज्यमंत्री सतीश शर्मा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रेलवे ओवरब्रिज, बाईपास, पुलों और सड़कों समेत 12 परियोजनाओं के शिलापट्टों का बटन दबाकर अनावरण किया। कार्यक्रम स्थल पर पेंशन, स्वास्थ्य, एनआरएलएम, पीएम आवास समेत आठ स्टॉल भी लगाए गए।

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि अब दरियाबाद के लोगों को जाम की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। ओवरब्रिज, बाईपास, सड़कें और पुलों के बनने से आवागमन बढ़ेगा। इससे रोजगार और व्यावसाय बढ़ेगा। स्कूल-कॉलेज खुलेंगे। नई पीढ़ी को अच्छा माहौल मिलेगा। उन्होंने इसका श्रेय दरियाबाद के विधायक सतीश शर्मा के संघर्ष को दिया।

मंत्री ने कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के टिकैतगंज से सीतापुर बॉर्डर तक 33 करोड़ रुपये की सड़क की घोषणा भी की। इस मौके पर अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, बाराबंकी के सांसद उपेंद्र रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, कुर्सी विधायक साकेंद्र वर्मा, पूर्व सांसद बैजनाथ रावत, भाजपा जिला प्रभारी अवनीश पटेल, जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक कुसमेश, ब्लाक प्रमुख आकाश पांडेय, रत्नेश सिंह मिंटू, चंदशेखर वर्मा, डीएम सत्येंद्र कुमार, सीडीओ एकता सिंह, रूपेश प्रताप सिंह लकी, जगदीश गुप्ता, जवाहर वर्मा, अधिशासी अभियंता आरके राम, दीपक चौधरी, राजीव राय, प्रबोध मिश्रा आदि मौजूद रहे।

परियोजना और स्वीकृत राशि
दरियाबाद व सैदखानपुर के बीच बाराबंकी-अयोध्या रेल खंड पर 317 मीटर दो लेन का ओवरब्रिज, करीब 45 करोड़ मिल चुके हैं।
असंद्रा से जराैली-धनौली होते हुए पटकनपुरवा तक सड़क करीब आठ किमी लंबी और साढ़े पांच मीटर चौड़ी सड़क, 15.63 करोड़ मिले।
नगर पंचायत दरियाबाद में मथुरानगर से टिकैतनगर रोड तक करीब तीन किमी लंबा बाईपास, 13.48 करोड़ मिले।
भिटरिया-हैदरगढ़ मार्ग पर भीखरपुर गांव के पास नैया नाले पर 9.80 करोड़ से पुल का निर्माण स्वीकृत।
भेलसर-टिकैतनगर मार्ग पर स्थित ज्योड़ी नाले पर पुल निर्माण 2.57 करोड़ से।
मालिनपुर गांव की मुख्य सड़क का पुनर्निर्माण करीब 45 लाख से।
मोहम्मदपुर उपाध्याय गांव से कनवा ताल तक करीब 69 लाख से बनेगी सड़क।
देवीगंज से तपनपुरवा तक 53 लाख की सड़क।
विद्यानगर में संपर्क मार्ग का निर्माण 71.43 लाख से।
भेलसर टिकैतनगर मार्ग से इटहुआ पूर्व गांव तक 31.62 लाख से सड़क निर्माण।
दरियाबाद कोतवाली में बैरक व विवेचना कक्ष, 1.80 करोड़ मिले।
रामसनेहीघाट कोतवाली में बैरक व कक्ष, 2.15 करोड़ से।

15 दिन में सड़क, डेढ़ माह में बनना शुरू होगा पुल
लोनिवि के मुख्य अभियंता डीवी सिंह ने घोषणा करते हुए बताया कि असंद्रा जरौली पूरे पठकन और अन्य सड़कों का निर्माण 15 दिन में शुरू हो जाएगा। जबकि रेलखंड पर पुल का निर्माण ड़ेढ़ महीने के अंदर शुरू होगा।
भावुक हुए राज्यमंत्री, बोले-सब जनता की देन
कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़ देखकर क्षेत्रीय विधायक और खाद्य व रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश शर्मा भावुक हो गए। लोग पंडाल के बाहर तक खड़े थे। श्री शर्मा ने कहा कि मोदी और योगी सरकार बिना भेदभाव काम कर रही है। यह दरियाबाद की जनता की देन है। क्योंकि इसी जनता ने मुझे दो बार विधायक बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here