–अपने कौशल और रूचि के अनुसार प्रशिक्षु करें प्रशिक्षण और रोजगार का चयन- उज्ज्वल सिंह
फतेहपुर। शहर के शादीपुर चैराहे निकट स्थित वेलकम हाॅल मे प्रगति कम्प्यूटर प्रशिक्षण समिति द्वारा संचालित उत्तर प्रदेष कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उज्ज्वल कुमार सिंह उपस्थित रहे। संचालक श्रेय शुक्ला, जिला समन्वयक, प्रगति कम्प्यूटर प्रशिक्षण समिति, के आग्रह पर कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वार दीप प्रज्वलन कर किया गया। योजना का परिचय कराते हुए उज्ज्वल कुमार सिंह, जिला समन्वयक उ.प्र.कौ.वि.मि. ने बताया कि सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना फतेहपुर समेत पूरे प्रदेश मे युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार दिलाने की दिशा में अग्रसर है। जनपद की वरिष्ठ समाज सेवी स्मिता सिंह द्वारा प्रशिक्षुओ को इच्छा शक्ति को कार्यशक्ति मे बदलकर सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने की प्रेरणा दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामंत्री भाजयुमो प्रसून तिवारी द्वारा उर्जावान उद्बाधन से युवाओं को आगे बढ़ने के गुण सिखाये गये। विनोद तिवारी, जिला प्रबन्धक उ.प्र.कौ.वि.मि. द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर जिला प्रबंन्ध नीलम सिंह चैहान भी उपस्थित रहीं। इस रोजगार मेले में 5 कम्पनियों मंे लगभग 170 प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया जिसमें 53 प्रशिक्षुओं का चयन हुआ। कार्यक्रम में आकाश प्रताप सिंह, लोकेष त्रिपाठी, नीरज मिश्रा, सारिका चैरसिया, माधवी अग्निहोत्री, आदि उपस्थित रहे।