खागा/फतेहपुर, आज खागा पुराना बस स्टॉप के नौबस्ता रोड़ में स्थित नीड्स आयुर्वेदा के मैनेजर रामबहादुर मौर्य जी ने राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार के तहसील संवाददाता राजीव त्रिवेदी को नव वर्ष के उपलक्ष्य में डायरी देकर सम्मानित किया।, राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार के फतेहपुर टीम को धन्यवाद देते हुए बताया कि जिस प्रकार से राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद न्यूज़ द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को निरंतर प्रशासन के सामने प्रस्तुत करना यह अत्यंत ही सराहनीय कार्य है इस मौके पर आयुर्वेद आई स्टोर में दुष्यंत कुमार,अरुण सिंह,दिलीप कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।