श्री राम जी की झांकी निकाल भव्य शोभा यात्रा का किया शुभारंभ
रामनगर बाराबंकी।बहुप्रतीक्षित 22 जनवरी आगामी सोमवार को अयोध्या जी में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत परिसर में ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी व नगर के चेयरमैन रामशरण पाठक ने श्रीराम जी की झांकी का पूजन आरती कर भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया।चेयरमैन व प्रमुख सहित नगरवासियों के साथ कलश धारण कर आगे चल रही किशोरियों और महिलाओं के साथ नगर में सुंदर शोभा यात्रा निकाली गई।इस दौरान टाउन के लोगों ने हर्षोत्साह से श्रीराम जी की झांकी पर पुष्पवर्षा करते हुए जय श्री राम का गगनभेदी जयघोष किया। शोभा यात्रा में जा रहे राम भक्तों पर जगह जगह नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।रामनगर में निकली इस मनोहर शोभायात्रा में पुरुषों महिलाओं बुजुर्गों व बच्चों सहित भारी संख्या में लोग शामिल हुए।हाइवे के बुढ़वल चौराहे से विकास खंड कार्यालय पक्का तालाब हनुमान मंदिर व श्रीनर्मदेश्वर मंदिर होते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण कर वापस नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंच कर शोभायात्रा पूर्ण हुई।भाव से भरी इस शोभायात्रा में पीजी कॉलेज रामनगर के प्राचार्य डॉक्टर कौशलेंद्र विक्रम मिश्रा डॉक्टर विश्वेश मिश्र हरिशंकर शुक्ला रविकांत पांडेय सभासद अवनीश मिश्र डॉक्टर केवी शुक्ला दयाशंकर तिवारी बल्लू बाबा देवेंद्र मौर्या विजय अवस्थी आरपी दुबे पवन ओझा राहुल वर्मा बंटी ओझा अनंतराम यादव भूलन अवस्थी श्रवण तिवारी अजय पांडेय विवेक त्रिवेदी मोनू पाठक सहित हजारों की संख्या में रामजी के भक्त शामिल रहे।