संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर/थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में होली पर्व पर शराब के नशे में गाली गलौज और दंगाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
जानकारी अनुसार सुसवन बुजुर्ग गांव निवासी पुतून पुत्र शिव मंगल विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुमार पुत्र रतीभान और नन्हा पुत्र नंदू ने होली के दिन शराब के नशे में गांव में गाली गलौज और ग्रामीणों से अभद्रता कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे। त्योहार के मद्देनजर गांव का भ्रमण कर रही पुलिस ने गांव से माहौल खराब करने वाले उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शांति भंग में आज न्यायालय के समक्ष भेजा है।