किसानों के फसलों की नुकसान की भरपाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ विशाल आंदोलन की तैयारी
फतेहपुर/भारतीय किसान यूनियन की अराजनैतिक की जिला स्तरीय मासिक बैठक नहर कालोनी में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में संपन्न हुई इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के पंहुचते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला जहां विभिन्न किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई।इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी अजय प्रजापति ने ओलावृष्टि व बारिश से हुई फसलों के नुकसान की राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में मुआवजा दिलाने जाने की मांग की गई साथ ही जिले में जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराने व आवारा गोवंशो को गौशालाओं में सुरक्षित किए जाने सहित विधुत ब्यवस्था में सुधार करने,पुलिसिया बर्बरता को रोकने,किसानों पर फर्जी मुकदमे रोकने,किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जा पर लगाम लगाने सहित भ्रष्ट लेखपाल पर नकेल कसने व चकबंदी आफिस में भ्रष्टाचार समाप्त करने की मांग की गई वहीं संगठन द्वारा समस्या का समाधान न करने पर सक्त चेतवानी भी दी गई साथ ही खागा में होने वाली महापंचायत को लेकर भी चर्चा की गई इस दौरान जिला अध्यक्ष राज कुमार गौतम, अंकित सिंह चौहान,प्रीतम सिंह,छोटू सिंह परिहार,ज्ञान सिंह, महेंद्र सिंह,दीपक गुप्ता,सोनू सिंह आशोथर,सोनू सिंह बहुआ,आजम खान, आनन्द सिंह, गुड्डू सिंह लोधी,अजय प्रजापति,रवि मौर्या,मो0दानिश,विवेक सिंह,कफील प्रधान गौती,उम्र प्रधान,रणमन सिंह, सर्वेश यादव,कलीम प्रधान,फौजी रामू प्रधान प्रतिनिधि चोराईं,मो0तारिक,सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहें।