फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहूँच कर साक्ष्य जुटाएं

फतेहपुर, जिले के थारियावं थाना क्षेत्र के आमापुर चौराहे पर एक मकान के अंदर से गोली चलने की आवाज सुन कर दूकानदार के घर पहूंचे। घर अंदर से रोने विलखने और चीख पुकार की आवाज सुन कर आसपास के लोग घर के अंदर देखा कि दुकानदार अपनी एकनली लाइसेंस बदूंक से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। गोली लगने से दुकानदार की मौत मौके पर गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार थारियावं थाना क्षेत्र के आमापुर चौराहे पर निजी मकान बना कर 50 वर्षीय विजय पाल सिंह लोधी सपरिवार के साथ रहते थे। मकान के निचले स्तर पर रेडीमेड की दुकान चला रहे थे। शनिवार की सुबह अचानक विजय पाल सिंह अपनी एकनली लाइसेंसी बदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। गोली की आवाज सुन पत्नी राम सिया देवी और बेटी सरिता देवी कमरे में पहुंच कर देखा कि बदूक से गोली मार लिया है। खुन से लथपथ तड़प रहे पति मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की बेटी सरिता देवी ने बतायाकि पिता जी की मानसिक संतुलन बिगड़ जाता था। इलाज चल रहा था। भाई भूपेंद्र सिंह आज लखनऊ लेकर जाने की तैयारी दी। पिता जी के अचानक आत्महत्या करने से परिवार में हडकंप मच गया है। परिवार का भरणपोषण के लिए पिता जी रेडीमेड की दुकान लगभग 24 वर्षों से चला रहे थे। लेकिन पिता की मौत से एकलौती पुत्री और एकलौते पुत्र और पत्नी का सहारा हमेशा हमेशा के लिए ईश्वर ने छीन लिया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल में जुटे। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मानसिक संतुलन बिगड़ के कारण दुकानदार ने अपने एकनली लाइसेंसी बदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here