🅱️BREAKING NEWS-

📄

🌾कीटनाशक से सात बीघा गेहूं और एक बीघा लाही हुई है नष्ट….!

विजयीपुर संवाददाता- किसान के खेत में पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के चलते रात में फसल नष्ट करने की दवा छिड़क दी जिससे गरीब की एक बीघा लाही और सात बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई जिसके बाद मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है
किशनपुर थाना क्षेत्र के कुम्हारन डेरा मजरे रायपुर भसरौल गांव निवासिनी सुमैना देवी पत्नी देवपाल निषाद ने शनिवार किशनपुर थाना में रोते हुए शिकायती पत्र देकर बताया पुरानी रंजिश के चलते बीते 27 जनवरी की रात हमारे ही गांव के रामस्वरूप निषाद पुत्र राजबहादुर,जग्गी देवी पत्नी महादेव तथा धनपतिया देवी पत्नी रामरूप व क्षेत्र के ही अफजलपुर मजरे गढ़ा निवासी सोनू निषाद पुत्र रघुराज ने मिलकर हमारी तैयार खड़ी हरी भरी फसल में कीटनाशक दवा छिड़क दिया जिससे हमारी सात बीघा गेहूं और एक बीघा लाही की फसल जलकर नष्ट हो गई है पीड़िता जब उलाहना देने गई तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया पीड़िता ने बताया हमारे पास अब कोई फसल नहीं बची है जिससे परिवार का जीवन यापन चल सकें हमारा लगभग डेढ़ लाख का नुक़सान हुआ है हालांकि मामले में किशनपुर पुलिस ने जांच के बाद तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है
प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही ने बताया मामले में तहरीर के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध फसल नष्ट करने का केस दर्ज किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here