फतेहपुर संस्था में द्वि-दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं संस्था के प्रधानाचार्य श्री ध्रुव नारायण द्वारा द्वीप प्रज्जवलन एवं झण्डारोहण द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन क्रीडा अधिकारी श्री रवीन्द्र प्रसाद कार्यवाहक विभागाध्यक्ष पेन्ट टेक्नॉलाजी द्वारा किया गया । संस्था में समस्त छात्र/छात्राओं ने समस्त खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया । इसमें विभिन्न प्रकार की खेलकूद का आयोजन किया गया । जिसमें बॉलीबॉल, दौड़ (100 मी०,200 मी०, 400 मी०, 800 मी०,1600 मी०), बैडमिन्टन,टेबिल टेनिस, ऊँची-कूद, लम्बी कूद, भाला फेंक, गोला फेंक एवं चक्का फेंक प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।
इन प्रतियोगिताओं में छात्र वर्ग में मनीष कुमार (इले0 प्रथम वर्ष) एवं छात्रा वर्ग में विमला देवी तथा अंकिता पटेल (मैके० आटो द्वितीय वर्ष) संयुक्त रूप से विजयी रहे । विजयी छात्र / छात्राओं को इसी माह में होने वाले क्षेत्रिय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा । इन सभी प्रतियोगिताओं के आयोजन में समस्त शैक्षिक एवं कार्यालय स्टाफ ने पूर्ण रूप से प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने में सहयोग प्रदान किया ।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से क्रीडा अधिकारी रवीन्द्र प्रसाद, क्रीडा प्रभारी रवीन्द्र वर्मा, छात्र समिति में चन्द्र नारायण ओमर, अजमत अली, डॉ० राहुल, मनीष कुमार सिंह, प्रफुल्ल सिंह चौहान, देवेश कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र गौतम, शिवचरण प्रजापति, सुजीत मौर्या, सोमनाथ मण्डल, आलोक कुमार श्रीवास्तव,रंजीत कुमार, बसन्त सिंह एवं छात्रा समिति में श्रीमती शालिनी,श्रीमती शिवांगी निगम,श्रीमती माधवी कुशवाहा,श्रीमती डॉ० रूपाली का विशेष सहयोग रहा ।
कार्यक्रम का समापन संस्था के प्रधानाचार्य ध्रुव नारायण द्वारा विजयी छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर किया गया ।