बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से 04 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्ज़े से 506 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारो तस्करों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा लखनऊ अयोध्या हाईवे दरियाबाद अण्डर पास से मो0 वसीम पुत्र मो0 समीम निवासी ग्राम मु0 छिपी कस्बा व थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को 250 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। वही थाना कुर्सी पुलिस ने 186 ग्राम अवैध स्मैक के साथ साहिद उर्फ सोनू पुत्र शमशाद उर्फ भानू निवासी ग्राम बहादुर गंज थाना कासमावाद जनपद गाजीपुर 2. यूसुफ अंसारी पुत्र निजाम अंसारी निवासी ग्राम कनौदी थाना सिमुकताका जनपद जुमई राज्य बिहार को गिरफ्तार किया है।इसी क्रम ने थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम ने 70 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त मेराज पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम शंकरपुर मजरे विशुनपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों तस्करों के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहाँ से चारो तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here