फतेहपुर खागा नगर पंचायत के तहसील के सभागार कक्ष में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । जिसमें कुल 147 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। मौके पर 16 शिकायतों का निस्तारण किया गया। राजस्व तथा पुलिस की सबसे ज्यादा शिकायत दे रही।
सीडीओ सूरज पटेल की अध्यक्षता मे आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस मे बिजली, सड़क ,जल निकासी, चक मार्ग, विकास, राजस्व, पुलिस, जल निगम, पूर्ति विभाग से संबंधित अन्य शिकायतों को लेकर फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसमें 147 फरियादियों ने उनके समक्ष अपनी अपनी शिकायतें रखी जिसमे 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के भीतर किया जाय। कोई भी शिकायत लंम्बित नहीं रहनी चाहिए । शासन से प्राप्त आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में किसी तरह की कोई कोताही न की जाय। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाय। शासन की जो भी लाभकारी योजनाएं हैं उसको ध्यान में रखते हुए सभी पात्रों को इसका लाभ दिया जाय। इन सब कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी। इस मौके पर सीडीओ सूरज पटेल व एसपी उदय शंकर सिहं के अलावा उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य , तहसीलदार रविशंकर यादव, नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार, शशांक राय, ओम प्रकाश, पीयूष कुमार सिंह ,खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिहं, अजय कुमार तिवारी, शकील अहमद, श्याम नारायण सिंह, एडीओ पंचायत,राजकुमार सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव,एडीओ कोऑपरेटिव राजबली,आई एसबी उदयभान सिहं, अंशुमान शर्मा, मोहम्मद हारून, खंड शिक्षाधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ,राम पूजन पटेल, नरेंद्र कुमार सिंह,श्रवण कुमार पाल,बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष कुमार पांडेय, अधिशाषी अधिकारी राजकुमार चौधरी,सर्वश कुमार श्रीवास्तव,जेई विद्युत मुरारी दुबे , पूर्ति निरीक्षक हरीश कुमार साहनी, भाष्कर मिश्रा, कोतवाली प्रभारी खागा तेज बहादुर सिंह, खखरेरू प्रभारी विनोद कुमार, किशनपुर थाना अध्यक्ष सूर्यप्रताप साही सहित अन्य थानों के थाना अध्यक्ष व राजस्व निरीक्षक लेखपाल इसके अलावा जिले के अलग अलग विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

इनसेट
डीएम की आने की खबर पर शिकायत पंजीकरण काउंटर में लगी रही भीड़
महीने के दूसरे शनिवार को संपन्न होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के आने की सूचना पर शिकायत पंजीकरण काउंटर पर लाइन मे न लगने के कारण काफी भीड़ लगी रही।

इनसेट
खागा दामपुर सड़क का चौड़ीकरण किए जाने की अधिवक्ता ने किया मांग
कृष्णकांत त्रिवेदी एडवोकेट निवासी ऐलई ने आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि खागा दामपुर मार्ग 1 किलोमीटर से 16 किलोमीटर तक चौड़ीकरण किया जाना है और सड़क गद्दा युक्त हो गई है जिससे राजगीरों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। उन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा किया जाना है जिसका ठेका भी दिया जा चुका है। लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है । जबकि शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत 20 मई 2023 को भी संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी के समक्ष रखा था और कई बार संबंधित एई तथा जेई से वार्ता भी किया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और सड़क उसी तरह गड्ढे मुक्त पड़ी है और न ही चौडी करण किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here