हैदरगढ़-बाराबंकी।
गुरुवार की सुबह घर से निकले 21 वर्षीय युवक का शव आज शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में शीशम के पेड़ से लटकता मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बम्हरौली गांव निवासी मुश्ताक अली का 21 वर्षीय पुत्र मारूफ पुणे में नौकरी करता था।तीन दिन पहले मंगलवार को ही वो घर आया था। गुरुवार की सुबह करीब दस बजे परिजनों को किसी काम से जाने की बात बताकर वो घर से निकला था। दोपहर तक घर वापस न लौटने पर पिता ने जब फोन मिलाया तो फोन स्विच आफ था। चिंताग्रस्त पिता एवं अन्य परिजन उसकी खोज में हलकान रहे लेकिन पूरी रात्रि बीतने के बाद भी मारूफ का कोई सुराग नही लग सका।
शुक्रवार की सुबह मारूफ का पिता उसे खोजते हुए गांव से सटी एक बाग में पहुंचा तो वहां उसे अपने पुत्र की लाश शीशम के पेड़ से लटकते हुए मिली। बदहवास पिता की चीख सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंच गए। प्रधान प्रतिनिधि एवं भाकियू नेता हरी राम पाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। ग्रामीणों के अनुसार पेड़ से लटके मृतक के पैर जमीन पर थे। गले की रस्सी भी ढीली थी। इसके साथ ही रात में ओस गिरने के बावजूद मृतक के कपड़े पूरी तरह सूखे थे। पीड़ित पिता ने हत्या की आशंका जताई है। कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मृतक के पास मिले मोबाइल फोन की काल डिटेल की छानबीन भी की जाएगी।