खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के ऐमापुर पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिल की आमने सामने भिडंत में चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरू भेजा गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बउवा पुत्र बृजलाल उम्र लगभग 26 वर्ष प्रेमा देवी पत्नी बृजलाल उम्र लगभग 50 वर्ष व शर्मिला पुत्री बृजलाल उम्र लगभग 25 वर्ष सरकंडी से राजापुर देवरा बाइक से जा रहे थे अरविंद पुत्र सुक्खा उम्र लगभग 40 वर्ष व देवराज उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी ग्राम भदोही थाना राजापुर से किसी कार्य के लिए खागा जा रहे थे दोनों जैसे ही पेट्रोल पंप ऐमापुर के पास पहुंचे अचानक तेज रफ्तार होने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिससे बउवा व प्रेमा देवी को गंभीर चोटें आई है जिन्हें राहगीरों ने 108 नं० एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरू भेजवाया गया है।