फतेहपुर। जिले के असोथर थानां क्षेत्र के कुशुम्भी गाँव के समीप साइकिल से मन्दिर दर्शन करने जा रहे बृद्ध की साइकिल की हैंडिल टूट गई। जिससे बृद्ध रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी उसके परिजनों को हुई तुरंत मौके पर पहुंचे और बृद्ध को इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के राधनगर पूर्वी नई बस्ती स्व. शुख देव का 60 वर्षीय पुत्र दुर्गा प्रसाद साइकिल पर सवार होकर असोथर थानां क्षेत्र के अपने पैत्रिक छिछनी गाँव जा रहा था। आज उसके गांव के बिचखोर बाबा मंदिर के समीप मेला लगा हुआ है। आज के दिन लोग बिचखोर बाबा के मन्दिर में दूध चढ़ाते है। दुर्गा प्रसाद भी साइकिल से मंदिर दूध चढ़ाने जा रहा था। जब वह कुशुम्भी गाँव के समीप पहुंचा तभी उसकी साइकिल की हैंडिल टूट गई। और बृद्ध दुर्गा प्रसाद गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। परचितों ने घटना की जानकारी उसके पुत्र अवधेश को दिया। पिता के साथ हुए हादसे की जनकारी पर मौके पर पहुंचे पुत्र ने सरकारी एम्बुलेन्स को फोन किया। एम्बुलेन्स आने में समय लगा तो पिता को बैट्री रिक्से से इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल आ रहा था। तभी रास्ते मे एम्बुलेन्स मिल गई जिसने जिला अस्पताल में लाकर घायल बृद्ध को भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर इलाज कर रहे है।