बाराबंकी।
पत्रकार प्रेस महासंघ के जिला अध्यक्ष व अवधनामा अख़बार के ब्यूरो चीफ आदिल तन्हा के निधन पर लखनऊ रोड, मयूर विहार कालोनी स्थित पत्रकार प्रेस महासंघ के कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में जनपद के तमाम पत्रकारों ने मरहूम आदिल तन्हा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रख कर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति एवं परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की क्षमता देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
दिवंगत पत्रकार आदिल तन्हा के निधन पर महासंघ के जिला महामंत्री सर्वजीत वर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार रेहान अलवी के नेतृत्व में आयोजित शोकसभा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पत्रकार महासंघ के प्रदेश मध्य अध्यक्ष संजय वर्मा पंकज ने तन्हा के निधन को पत्रकार समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया। वही वरिष्ठ पत्रकार रेहान अल्वी ने कहा कि हमारे बीच से एक नेक दिल, स्पष्ट भाषी पत्रकार जो रुखसत हो गए हैं उसकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन उनको याद करके हम ऐसे काम जरुर करें जिससे कम से कम हमारे साथी मरहूम आदिल तन्हा की आत्मा को शांति प्राप्त हो।
पत्रकार सगीर अमानुल्लाह ने कहा कि हम लोग अपने साथी पत्रकार आदिल तन्हा की याद में एक मुशायरा सम्मेलन का आयोजन करने की सोच रहे हैं जिससे कम से कम उनकी यादों को ताजा रखा जा सके। उनके प्रस्ताव पर सभी पत्रकारों ने सहमति जताई।
बैठक में मुख्य रूप से सर्वजीत वर्मा, जितेंद्र कुमार, डॉ रेहान अल्वी, सद्दाम राइन, श्रीमती रामदुलारी पटेल, जावेद शाकिब, सगीर अमानुल्लाह, शमीम अंसारी, सोहेल अंसारी, शानू चौधरी, अदनान, रवींद्र, सैयद अरशद जमाल, मो अहमद, सुधीर सोनी, सोहेल अहमद, ऋषभ सैनी, नसीम, उस्मान चौधरी, मो मक्की, अभिषेक श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, शरद श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here