*साइबर क्राइम अपराध नियंत्रण टीम ने श्रीमती चंद्रा देवी इंटर कॉलेज पहुंचकर छात्र-छात्राओं को दी जानकारी*

*गोपालगंज संवाददाता*
रविनन्दन सैनी
आज श्रीमती चन्द्रावती देवी इण्टर कालेज सरौरा विशेन मे नजदीकी थाना बरियारपुर से। एस. आइ. अभिषेक यादव अपने टीम सहित पहुंचकर कालेज के छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम हेतु जागरूक किये।
उन्होने बालकों को बताया कि यदि आप का मोबाइल या अन्य कोई सामान गायब हो तो आप (sanchar sathi. Gov.in) पर में जाकर खुद हीआपना मोबाइल ब्लॉक कर सकते हैं । या तो 1030 पर फोन कर सकते हैं। या फिर बेधड़क अपने नजदीकी थाने पर शिकायत कर सकते हैं। आगे अभिषेक यादव बालिकाओं को जागरूक करते हुए बताया कि यदि आप के साथ किसी प्रकार का कोई अभद्र व्यवहार हो तो महिला कांस्टेबल को आप आपनी बात खुलकर बेहिचक बतावें या फिर 1090 पर फोन करें। आपकी हर परेशानी दूर अवश्य की जायेगी। इस कार्यक्रम में कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल प्रियंका तिवारी, कांस्टेबल रोली सिंह भी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट *रविनन्दन सैनी* गोपालगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here