खागा धूमधाम के साथ मनाई गई मोदनसेन महाराज की जयंती खागा नगर में महेश बाबू के निवास स्थान पर पक्का तालाब खागा में मोदनसेन महाराज जी का जयंती समारोह धूमधाम के साथ मोदनवाल समाज के द्वारा मनाया गया,जिसमें खागा मोदनवाल समाज के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे, सर्वप्रथम संरक्षको द्वारा चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम मेंसंरक्षक महेश बाबू मोदनवाल, राजकिशोर जय किशोर रामचंद्र मोदनवाल ,उपाध्यक्ष मोदनवाल,अशोक मोदनवाल आशुतोष मोदनवाल ,संगठन मंत्री रवि मोदनवाल कमल किशोर, मुन्ना,पप्पू, अन्नंतु,नीरज,धीरज मोदनवाल,विनोद, मनोज, दीपू, रवी राजन,लाला,अतुल दीपांशु, गोलू, मोदनवाल, भाजपामण्डल उपाध्यक्ष,राहुल मोदनवाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष मोदनवाल, एवम संचालन महामंत्री राजू मोदनवाल (अरुण कुमार गुप्ता) ने की।