*समाहरणालय,गोपालगंज *जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क कार्यालय*
*सूचना भवन, गोपालगंज*
================================
ब्यूरो रिपोर्ट *रविनन्दन सैनी* *गोपालगंज , बिहार*

*दिनांक- 19-10-2023*
================================

आज दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी(भा०प्र०से०) द्वारा माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को पुष्पगुक्ष एवं स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया गया।
माननीय उप मुख्यमंत्री महोदय द्वारा थावे दुर्गा मंदिर एव ट्रामा सेंटर झाझवा, सिधावलिया का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया।
*आज उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव गोपालगंज जिलान्तर्गत थावे मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण एवं विकासात्मक कार्य की आधारशिला रखेंगे।*
*- 2897.00 लाख की राशि से 18 माह में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य।*
*पटना। 19 अक्टूबर 2023*
गोपालगंज जिलान्तर्गत थावे मंदिर परिसर का सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इसे ध्यान में रखते हुए यहां 28.97 करोड़ रुपये की राशि से प्रवेश द्वार, परिसर स्थित दोनों तालाब का विकास, जनसुविधाओं का निर्माण. मंदिर में प्रवेश हेतु कतार प्रबंधन, रहसु मंदिर परिसर में चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण, 800 दुकानों का निर्माण, दोनों यात्री निवास का जीर्णोद्धार, वाटर कियोस्क, दोनों तालाबों में फाउन्टेन और बड़े तालाब में Musical Fountain का प्रावधान किया गया है।
जिसका आज उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा शिलान्यास किया गया। इससे यहां न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी बल्कि यहां पर्यटन का भी संपूर्ण विकास होगा।
इस योजना के अन्तर्गत पूरे परिसर के सौन्दर्यीकरण एवं विकासात्मक कार्य हेतु पूरे परिसर को 3 जोन में बांटा गया है।
जिसमें पहला जोन दुकानो के लिये आवंटित किया गया है। इसके तहत लगभग 800 दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है। जिसमें पहले चरण में 200 दुकानों का निर्माण किया जाना है, शेष दुकानो का निर्माण दूसरे चरण में किया जाना है, इस योजना के तहत सभी दुकाने पक्की होंगी।
इसी जोन में गोपालगंज सीवान एनएच पर गोल चक्र के समीप एक भव्य मुख्य प्रवेश द्वार प्रस्तावित किया गया है जो अगंतुकों को मन्दिर परिसर की ओर आकर्षित करेगा।
पूरे जोन में जगह-जगह पानी पीने की उचित व्यवस्था भी की जायेगी।
जोन 2 के अन्तर्गत थावे माता मन्दिर में श्रध्दालुओं के सुगम दर्शन एवम् मन्दिर में प्रवेश हेतु कतार प्रबन्धन की व्यवस्था की जायेगी।
छोटे तालाब का सौन्दर्यीकरण कर चारो तरफ श्रद्धालुओं के बैठने की उचित व्यवस्था की जायेगी।
इस क्षेत्र को ग्रीन जोन के रूप में विकसित किया जायेगा। इस जोन में किसान भवन के पीछे एक सुलभ शौचालय एवम् पीने के पानी की व्यवस्था की जायेगी।
मन्दिर के पीछे वीआईपी गेस्टहाउस एवम् उनके लिये पार्किंग भी प्रस्तावित है।
जोन 3 के अन्तर्गत भक्त रहषु मन्दिर एवम् बडे तालाब का सौन्दर्यीकरण कार्य किया जाना है। रहषु मन्दिर के दक्षिण में एक ग्रीन लॉन भी प्रस्तावित है, जो कि श्रद्धालु भजन किर्तन में उपयोग कर पायेंगे।
बडे तालाब में म्युजिकल फाउण्टेन के साथ चारो तरफ उचित लाईटिंग और सिढ़िदार बैठने की व्यवस्था एवम् लॉन प्रस्तावित है।
जिस पर बैठ कर पर्यटक दिन में तालाब का विहंगम दृश्य तथा शाम को म्युजिकल फाउण्टेन का आनन्द ले पायेंगे। तालाब के उपर एक मेटल फुट ओभर ब्रिज प्रस्तावित है, जिससे आप तालाब के उपर से एक तरफ से दुसरी तरफ जा पायेंगे तथा पर्यटक ब्रिज पर सेल्फी भी ले पायेंगे।
इस जोन में स्थित दोनो यात्री निवास का जीर्णोद्धार का कार्य किया जाना है। इस जोन में चिल्डेन पार्क भी प्रस्तावित किया गया है, जिससे बच्चे भी इसका आनन्द उठा पायेंगे। उक्त कार्यक्रम में माननीय विधायक, हथुआ राजेश कुशवाहा, माननीय विधायक, बैकुंठपुर प्रेमशंकर प्रसाद यादव, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रियाजुल हक राजू , कुचायकोट के पूर्व विधायक श्रीमती किरण देवी, उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन(भा0प्र0से0), अपर समाहर्ता आशिष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ0 प्रदीप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक, मधनिषेध अधीक्षक राकेश कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता राधाकांत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनंत कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री शशिकांत आर्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर शर्मा, जिलास्तरीय पदाधिकारीगण एवं समारोह में आए जनमानस आदि उपस्थित थे।




================================
*## आई पीआरडी, गोपालगंज##*
================================

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here