दीपक कुमार मिश्रा
नवदिवसीय चल रही रामलीला में राम वन गमन होने पर भाव विभोर हो गए राम भक्त बता दें कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पुरनिया में नवरात्र के चतुर्थ दिन मां कुष्मांडा की आरती के बाद रामलीला का मंचन शुरू हुआ जिसमें राम वन गमन के बाद राजा दशरथ का मरना और भरत का नलिहाल से आना छोटे बड़े कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन किया गया जिसमें क्षेत्र की तमाम जनता रामलीला का मंचन देख भाव विभोर हो उठी रामलीला का मंचन रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें राम लक्ष्मण भारत शत्रुघ्न केवट केकई सुमित्रा कौशल्या विश्वामित्र आदि देवी देवताओं की झांकी शोभायमान मान हो रही थी