बाराबंकी।जिला कार्यालय किशन कॉम्लेक्स अयोध्या मार्ग सिविल लाइन्स स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। जिसमें शिवसेना जिला प्रमुख किशनलाल रावत ने कहा कि शिवसेना शिंदेगुट उत्तर प्रदेश में एक लाख शिवसैनिक बनायेगी। यह आदेश शिवसेना के प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी ने दिया। अभय द्विवेदी ने कहा कि 2027 में मजबूत राजनीतिक संगठन के तौर पर उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों को उतारेगी। उससे पहले सभी कार्यकर्ताओं को निर्देंशित किया गया है कि जनपद से लेकर तहसील ब्लॉक वार्ड में अपने पदाधिकारी नियुक्त करेगी। इसी क्रम में आज जिला कार्यालय पर पदाधिकारियों का माल्यापर्णकर कर सम्मानित करते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी।
जिसमे शिवसेना के नगर प्रमुख अनिल शर्मा ने कहा कि छः दिसम्बर में भगवान श्री राम मन्दिर निर्माण में दिव्यंगत आत्माओं की शांति के लिए हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा। आज की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी विनय पाण्डेय, गौरव बाजपेयी, विशाल वर्मा, परलोक वर्मा, भुपेन्द्र सिंह गौतम, प्रभाकर निगम, अनिल शर्मा, आदित्य शर्मा, राजवन्त शर्मा, श्रवण कुमार रावत, विजय कुमार त्रिवेदी, अनिल मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।