खखरेरु फतेहपुर पिछले छत्तीस घन्टे से लगातार हो रही बारिश के चलते गरीब का कच्चा मकान ढह गया प्राप्त जानकारी के अनुसार धाता विकासखण्ड क्षेत्र के हकीमपुर खन्तवां गांव के रहने वाले शाह मोहम्मद पुत्र बदल अहमद का कच्चा मकान रात्रि को करीब दो बजे ढह गया जिसकी चपेट में आने से शाह मोहम्मद गम्भीर रूप से घायल हो गए परिजनों के द्वारा घायल शाह मोहम्मद को उपचार हेतु जिला अस्पताल मन्झनपुर ले कर गये जहां पर घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है