फतेहपुर शहर के आईटीआई ग्राउंड में फतेहपुर ट्रेड फेयर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फीता काटकर किया संचालक विकास निगम ने बताया कि यह प्रदर्शनी 1 महीने के लिए लगाई गई है प्रदर्शनी में छोटे बड़े झूलों के साथ खाना-पीना कपड़े खिलौने कालीन फर्नीचर एवं घरेलू सामान आज एक ही स्थान पर खरीदारी कर सकेंगे भारत के 20 प्रांतों से अनेक पुरस्कार प्राप्त शिल्प गणों द्वारा उत्कर्ष हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री उत्पादों से सीधे करने का अवसर मिलेगा गुजराती सूट सहारनपुर का फर्नीचर जयपुरी जूती लेदर आइटम ऊनी कंबल जयपुरी रजाई आंखों की बेडशीट बनारसी साड़ी झांसी की चादर भदोही के कालीन जयपुरी ज्वेलरी फिरोजाबाद की चूड़ियां जयपुर के कंगन मिलेंगे कानपुर दरी फर्श सोफा कवर टेबल क्लॉथ कुशल कवर मुंबई टॉप कुर्सियां ग्राम उद्योग दवा बच्चों के खिलौने एवं मनोरंजन के लिए छोटे बड़े झूले खाने-पीने का कैंटीन आज मौजूद है बॉम्बे भेल पुरी राजस्थान की जूती चप्पल प्रतापगढ़ का एवं आचार खादी की शूटिंग शर्ट लुधियाना कार्टन मुझे खादी ग्राम उद्योग की दवाइयां मेरठ खादी कुर्ता पजामा कश्मीरी कोई और भी बहुत कुछ मौजूद है इस मौके पर नीरज निगम विकास निगम एवं तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे