बलवान सिंह
बाराबंकी, 10 अप्रैल। उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी / अपर ज़िलाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में किसी भी ड्यूटी कर रहे कर्मी को मतदान करने के लिए जीआईसी में “फेसिलिटेशन सेंटर” बनाया जाएगा, जहां जाकर मतदान दिवस 20 मई से लगभग पांच दिन पूर्व मतदान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी।
लोक सभागार में आज इस सम्बंध में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कि उस सुविधा के लिए फार्म-12 डी पूर्व ही भर कर देना होगा। उन्होंने बताया कि इन फार्म्स को आवश्यक सेवाओं के विभागो के नामित नोडल अधिकारी सत्यापित करेंगे इसके बाद ही फार्म भरने वाले को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, पीएसी, आरपीएफ, बिजली जैसे विभाग जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए हैं, उनको यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए कर्मचारियों को उनके विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी कर्मी मतदान से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि इसका आशय यह हुआ कि पहले करें मतदान फिर जाकर करें अपनी ड्यूटी।
अपर ज़िलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को जो आने जाने में दिक़्क़त महसूस करते हैं तथा दिव्यांग जन के लिए बीएलओ के माध्यम से उनके घर पर मतदान की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि जो बुजुर्ग और दिव्यांग जन घर पर नहीं मिलेंगे उनसे दोबारा सम्पर्क कर पोलिंग पार्टी पुन: मतदान के लिए जाएगी।