रामनगर बाराबंकी। कोतवाली रामनगर क्षेत्र महादेवा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत बडनपुर की निवासिनी मंजू पत्नी राम मूरत उम्र 35 वर्ष नारायणपुर मजरे बडनपुर गांव के पास घाघरा नदी के पास महिला जानवर चराने गई थी नदी में पानी ज्यादा होने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में नदी में गिरकर डूब गई। जिसकी सूचना पूरे गांव में पहुंच गई और हाहाकार मच गया। ग्राम प्रधान राकेश वर्मा आनन फानन पहुंचे। और महादेवा चौकी प्रभारी नवागत संतोष तिवारी को इसकी सूचना दी। मौके पर महादेका चौकी प्रभारी के साथ श्रीनाथ मिश्रा पहुंचकर कर अपनी पूरी टीम के साथ जांच पड़ताल करने लगे फिर चौकी इंचार्ज द्वारा कोतवाल रत्नेश पांडे को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर प्राईवेट गोताखोरों को बुलाकर डूबी हुई महिला को ढूंढने के लिए कहा फिर उसके बाद एस डी आर एफ टीम को बुलाया डूबी हुई महिला को एस डी आर एफ टीम भी नहीं ढूंढ पाई 24घंटा बीत जा चुके हैं नवागत चैकी प्रभारी संतोष तिवारी का कहना है कि रात बीत जाने के कारण कल फिर डूबी हुई महिला को ढूंढ ने का प्रयास किया जायेगा और रात्रि में हमारी टीम द्वारा बराबर निगरानी रखी जाएगी यह कहकर महादेवा चौकी प्रभारी संतोष तिवारी महादेवा चौकी वापस चलें आए।खबर लिखे जाने तक अभी तक नहीं मिला है नदी में डूबी महिला का शव । नवागत चौकी प्रभारी संतोष तिवारी महादेवा ने बताया महिला को ढूंढने के प्रयास किये जा रहे हैं अब रात्रि होने के कारण डूबी हुई महिला को ढूंढ ने का कल सुबह एस डी आर एफ टीम के साथ डूबी हुई महिला की तलाश की जायेगी।