फतेहपुर न्याय पंचायत बहादुरपुर में बच्चों ने खेल स्पर्धा में दिखाया दम । प्राथमिक विद्यालय हरदो में बहादुरपुर न्याय पंचायत कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जिलामंत्री विजय त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती कि पूजा अर्चना करके खेल प्रतियोगिता को हरी झंडी दी। समस्त खेल आकाश सिंह , कल्पित चौरसिया, रुद्रपाल सिंह कि देखरेख में हुए। प्रतियोगिता के परिणाम में बालक 100,200,400 मीटर दौड़ में सचिन कमपोजिट विद्यालय रायपुर प्रथम, बालिका दौड़ 100,200 मीटर e सोनम alai 1 400 मीटर में खुश्बू alai 1 प्रथम रहे। जूनियर वर्ग बालक में 100,200 मीटर दौड़ में विजय कुमार , महेशहरदो , 400 मीटर में अंकित पाल ups alai बालिका वर्ग में 100 मीटर में अनामिका, 200 मीटर में रूचि,400मीटर में पारुल प्रथम रहीं। डिसकस थ्रो में संजय प्रथम, गोला फेंक में चन्दन प्रथम, बालिका में कल्पना प्रथम, लम्बी कूद बालक प्रथमिक में सुमित कैथल मानू का पुरवा प्रथम, बालिका में सोनम alai 1 प्रथम, लम्बी कूद जूनियर बालक वर्ग में विजय कुमार ups हरदो, बालिका वर्ग में पारुल कमपोजिट रायपुर प्रथम स्थान पर रहे। खेलकूद रैली कि सारी व्यवस्था, बच्चों को भोजन शिक्षकों को भोजन कि व्यवस्था नोडल संकुल बिपिन गुप्ता, अर्चना सिंह इंचार्ज प्रधानाधायक द्वारा कि गयी। इस मौके पर कैशर परवीन,रुपाली गुप्ता, रागिनी, भवानी सिंह,सरोज राजपूत, मनोरमा रिचा ओझा, कृष्ण औतार शर्मा आदि रहे।