सूरतगंज बाराबंकी। स्थानीय ब्लाक सभागार सूरतगंज में क्षेत्र पंचायत समिति की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें हुई सभी शिकायतों और समस्याओं को आश्वाशन के सहारे यूं ही रफा दफा कर दिया गया। जिससे क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित अन्य लोगों में जगह जगह चर्चाओ का बाजार गर्म रहा। बैठक में एमएलसी अंगद सिंह ब्लाक प्रमुख लकी सिंह व खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा सहित विभिन्न विभागों के तमाम संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य सम्मलित रहे। इस दौरान सभी बीडीसी सदस्यों ग्राम प्रधानों ने सिलसिलेवार तरीके से अपनी अपनी समस्याओं को लेकर सभागार में आवाज उठाई। वहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की ब्लॉक सभागार में मौजूद लोगों को जानकारी देते हुए तमाम तरह की समस्यासाओं से रूबरू हुए। समाज कल्याण अधिकारी ने कन्या विवाह योजना व पेंशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों के सामने रखी। तभी वहां पर मौजूद पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष सिंह ने सीडीपीओ से बन्द पड़े आंगनवाड़ी केंद्रों और बाल पुष्टाहार वितरण में धांधली को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि हथोईया गांव में सालों से आंगनवाड़ी केंद्र पर ताला बन्द है। आगनवाड़ी कार्यकत्री रेनू मिश्रा अक्सर केंद्र से नदारद रहती हैं। वहीं इब्राहिमपुर में बाल पुष्टाहार कई महीनों से वितरण नहीं हुआ है जिसको लेकर सीडीपीओ के समक्ष पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जिस पर सभागार में मौजूद लोगों ने उनकी बात पर जोरदार समर्थन किया। वहीं क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेमराय के ग्राम प्रधान अनूप सिंह ने गौशाला संचालन को लेकर अपनी समस्या प्रकट करते हुए बजट के अभाव में समय पर भुगतान न किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा पूर्व में कराए गए कामों का भुगतान नहीं हो पा रहा है जिससे तमाम कठिनाइयां उत्पन्न होती हैं। इसी प्रकार कुरेलवा निवासी सुनील कुमार वर्मा ने छुट्टा जानवरों को लेकर जमकर भड़ास निकाली। उनका कहना है कि गोशालाओं में जानवरों को बंद करके छोड़ दिया जाता है इससे किसानों को भारी दिक्कतें हो रही हैं यही कारण है कि आय दिन सड़कों पर लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। वही किसानों की गाढ़ी कमाई से तैयार फसलों को छुट्टा मवेशियों का झुंड दिन रात नष्ट कर रहा है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही योजनाओं की फूलपुर ग्राम प्रधान व अन्य कई लोगों ने पोल खोलकर रख दी। कई लोगों ने बाहर से महंगी दवा लिखने की शिकायत की। और आगे कहा कि स्वाथ्य विभाग में सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार की कमी के चलते क्षेत्रीय लोग सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। बतादें सभागार में बिजली विभाग के अधिकारियों पर फोन ना उठाने के साथ क्षेत्र बिजली चोरी करवाने जैसे गम्भीर आरोप लगाए गए हैं।
अभद्रता करते हैं ग्राम पंचायत अधिकारी बीडीसी नाराज
उधर सरोज वर्मा बी डी सी ने अपनी ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत अधिकारी वीरेश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहां कि जब भी कोई सचिव साहब से काम या जानकारी लेने की कोशिश की जाती है तो सचिव का जवाब आता है कि आपको बीडीसी किसने बना दिया ऐसे कई अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अमर्यादित टिप्पणी करते हैं। जिससे नाराज होकर उन्होंने एमएलसी अंगद सिंह से शिकायत की है। और सचिव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल इस बैठक में आई तमाम शिकायतों के बाद अब देखने वाली बात यह होगी कि संबंधित के विरुद्ध जिम्मेदारों द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है। या फिर यूं ही सभी मामलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।