रामनगर बाराबंकी। बलवान सिंह। 4 दिनों पूर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए गोंडा बार एसोसिएशन के चुनाव में तेजतर्रार ईमानदार अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अपने प्रतिद्वंदी को करारी शिकस्त देकर जीत दर्ज की। बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद श्री सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए मतदाता अधिवक्ताओं सहित सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी जीत आप सभी की मेहनत और सहयोग का नतीजा है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वो अधिवक्ता हित के लिए संकल्पित हैं। उनके विजई होने की सूचना पर ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह के साथ अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने गोंडा पहुंचकर उन्हें बधाई दी। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सिंह ने बधाई देने वाले महासभा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।