आगामी लोक सभा सामान्य चुनाव 2024 को शकुशल व शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए मंगलवार देर शाम एसडीएम अतुल कुमार ने सीओ ब्रजमोहन राय व पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ खखरेरू कस्बे समेत थाना क्षेत्र के बर्नेबुल व क्रिटिकल बूथ सलवन, खन्तवा, पौली का निरीक्षण कर कस्बे व गांव में थाना पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ पैदल मार्च कर आवाम को पुलिसिया सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए लोगो को आगमी लोक सभा सामान्य चुनाव के दिनों में निडरता पूर्वक बगैर किसी प्रलोभन के स्वतंत्रता पूर्वक मतदान अवश्य कर जिले एवं देश के विकास के लिए एक सुयोग्य प्रतिनिधि व सरकार चुनने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान दोनों ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने आवाम को आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन का भी पाठ पढ़ाया।
एसडीएम श्री कुमार सीओ श्री राय व पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ बर्नेबुल बूथ सलवन, खन्तवा, पौली का निरीक्षण कर ब्यवस्थाओं के किये जा रहे दावों की सत्यता को परखते हुए मातहतों को सुरक्षा एवं अन्य ब्यवस्थाओं की बेहतरी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान एसडीएम श्री कुमार व सीओ श्री राय ने संयुक्त रूप से गांव के बुज़ुर्गजनो से मुखातिब हो उनसे उनकी समस्याओं के बावत भी जानकारी हांसिल की।
साथ ही क्षेत्र के अराजकतत्वों व हिस्ट्रीशीटरों , सजायाफ्ता मुल्जिमो की भौतिक गतिविधियों के बावत भी विस्तृत जानकारी हांसिल कर उनका सत्यापन कर उन्हें मतदान के दौरान या फिर उसके आगे अथवा पीछे किसी प्रकार की अफवाह अथवा गड़बड़ी फैला कानून, शांति एवं पुलिसिंग ब्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने की दशा में सख्त विधिक व दंडात्मक कार्यवाही के लिए चेताया।
इस अवसर पर एसडीएम अतुल कुमार सीओ ब्रज मोहन राय, खखरेरू थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव समेत थाने के सभी हल्का इंचार्ज, बीटो के महिला पुरूष सिपाही मौजूद रहे।