फतेहपुर के वीआईपी रोड में तपस्वी पूरनदास (टीपीडी)मुंबई फूड कॉर्नर का उद्घाटन समाजसेवी अशोक तपस्वी ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर संचालक देव गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां मुंबई की तर्ज पर फतेहपुर में बड़ा पाव, बर्गर, सैंडविच, पिज़्ज़ा सहित तमाम अन्य लजीज व्यंजन उपलब्ध है। इसके साथ इसकी होम डिलीवरी भी की जाएगी ।जिसका लुत्फ लोग घर बैठे उठा सकते हैं।इस अवसर पर विश्वास सिंह, गिरीश चंद्र, छोटेलाल, सोनू गुप्ता, आयुष श्रीवास्तव, सुमित, किरण गुप्ता,दीक्षा, विकल्प सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।