बलवान सिंह

बाराबंकी/विभागीय लोग इसके फायदे बताते हुए किसानों से संपर्क कर रहे हैं। शनिवार को रामनगर ब्लॉक के साधन सहकारी समिति लि0 किशनपुर में महा सदस्यता अभियान अपर जिला सहकारी अधिकारी प्रीति त्रिपाठी की अगवाई में चलाया गया इस अभियान के अंतर्गत गोदौरा गांव के 50 लोगों ने सरकारी समिति की सदस्यता ली। अपर जिला सहकारी अधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि समिति का सदस्य बनने पर किसानों को तीन लख रुपए तक का महज तीन प्रतिशत ब्याज दर पर सहकारिता विभाग से मिलेगा बताया कि क्षेत्र में 13 समितियां हैं इसके अंतर्गत 2 000 से अधिक सदस्य बनाए जा चुके हैं। प्रत्येक किसान परिवार से एक सदस्यता बनाने की योजना है। बताया कि समितियां के चुनाव में सदस्यों को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा इच्छुक किसान साधन सहकारी समिति के सचिन से मिलकर फॉर्म भरवा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। सदस्यता अभियान 30 सितंबर तक संचालित किया जाएगा। साधन सहकारी समितियों से किसानों उर्वरक, बी ज, अन्य कृषि निवेश उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन समितियों के सदस्यों की संख्या कम होने के कारण किसान ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते हैं। अब सरकार हर किसान परिवार से एक साधन सहकारी समिति का सदस्य बना रही है। इसका किसानों को सीधा लाभ मिलेगा इसके अलावा साधन सहकारी समिति तिलोकपुर में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड रामनगर के शाखा प्रबंधक कप्तान सिंह के अगुवाई मैं महा सदस्यता अभियान में 30 से अधिक लोगों ने समिति की सदस्यता ग्रहण की। किशनपुर समिति के सचिव ललित शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ मिश्रा रणजीत सिंह नंदकुमार विश्वकर्मा सही त तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here