दीपक कुमार मिश्रा
बाराबांकी सिरौलीगौसपुर। चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी में चौदहंवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रुप में प्रशिक्षुओं द्वारा रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।सोमवार को क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी में प्राचार्य डॉ गयाप्रसाद दुबे की अगुवाई में मतदाता दिवस के रुप में प्रशिक्षु छात्र छात्राओं व प्रवक्ता कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया एंव मतदान हेतु प्राचार्य प्रवक्ताओं ने शपथ दिलाई।इस मौके पर बृजेश कुमार यादव,अनुपम जायसवाल पाल बाबू सहित समस्त प्राध्यापक छात्र छात्रायें उपस्थित थे।