फ़तेहपुर। मानवसेवा परिवार की ओर से मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आम जनमानस ने प्रतिभाग करते हुए खिचडी भोज का आनंद लिया।
शनिवार को मकर संक्रांति पर्व पर मानव सेवा परिवार की ओर से चौक चौराहा पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आये हुए राहगीरों ने खिचड़ी भोज, तहरी, दही बड़े, धनिया आलू, वेज बिरयानी जैसी डिशो का आनंद लिया। आयोजक नारायण बाबू गुप्ता ने बताया कि समाज के आम जनमानस के बीच पर्व को मनाने से विशेष उत्साह व आंनद की अनुभूति होती है। ऐसे लोग जो किसी कारणवश त्योहार मनाने में असमर्थ होते है सार्वजनिक रूप से त्योहार मनाने से उन्हें भी शामिल कर पर्व की खुशियां कई गुना बढ़ जाती है। कहाकि समाज सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही हो सकता। इस मौके पर नारायण बाबू गुप्ता, राधेश्याम हरायण, पंकज केसरवानी, अमित शरण बांबी, दीपक साहू, रामजी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – रणवेन्द्र प्रताप हेगड़े