आगामी विधानसभा चुनाव अभियान की रणनीति का खाका खींचते हुए जिला उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार है
अझुवा कौशाम्बी भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संगठन की नीतियों को समझाते हुए कहा कि पार्टी सर्व स्पर्श और सर्वव्यापी नीति लेकर आगे बढ़ रही है जिससे संगठन के बूथ समितियां और पन्ना प्रमुख मिलकर बूथ विजय अभियान के तहत आगामी चुनाव के सफलता की इबारत लिखेंगे धर्मराज मौर्य बृहस्पतिवार को अझुवा मंडल के शक्ति केंद्र अझुवा एवं भौंतर में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में पहुँचे शक्ति केंद्र संयोजक बूथ अध्यक्षों एवं पन्ना प्रमुख ने उनका सम्मान भी किया अपने संबोधन में जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी धर्मराज मौर्य द्वारा भाजपा सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्य एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया गया उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव को गंभीरता से लेने की जरूरत है क्योंकि प्रदेश में सपा की सरकार बनने का मतलब गुंडों की सरकार बनाना है आगामी विधानसभा चुनाव अभियान की रणनीति का खाका खींचते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं बस उन्हें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत है इस मौके पर शिव प्रताप मौर्य,ज्ञान शर्मा,अदित कुमार केसरवानी जगदीश केशरवानी सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम सेक्टर बूथ अध्यक्ष पन्ना प्रमुख मौजूद रहे।
रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट