बाराबंकी जनपद की कोतवाली बदोसराय में दीवान के पद पर तैनात अभय सिंह व सलीमुद्दीन की प्रोन्नति दरोगा के पद पर होने पर बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक रामनगर हर्षित चौहान एवं थानाध्यक्ष ज्योती वर्मा ने बैच व स्टार लगा कर शुभकामनाएं दी।
सीओ हर्षित चौहान ने कहा कि आशा है कि पदोन्नति पाने वाले दोनों पुलिसकर्मी बेहतर कार्य करके जनता को न्याय प्रदान करेंगे। इस मौके पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार भारती, नवरंग सोनकर, हरीलाल यादव, बब्लू रावत, अख्तर हुसैन आदि उपस्थित रहे।