अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा सूरसदन प्रेक्षागृह में सौंपे गये नियुक्ति पत्र।
आगरा- प्रदेश में पुलिस सीधी-भर्ती 2020-21 में चयनित कुल 9055 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों को प्रदेश के मा0 यशस्वी मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण किये गये। सर्वप्रथम पुलिस महानिदेशक, श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, ने इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ से लाइव प्रसारण के माध्यम से उपस्थित अभ्यर्थियों को सम्बोधित किया। तत्पश्चात् प्रमुख सचिव गृह श्री संजय प्रसाद तथा मा0 वित्त मन्त्री श्री सुरेश खन्ना ने अपना सम्बोधन दिया। उक्त के पश्चात् मा0 उपमुख्यमन्त्री श्री बृजेश पाठक जी ने उपस्थित अभ्यर्थियों को सम्बोधित किया तथा प्रदेश के मा0 यशस्वी मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ ने चयनित अभ्यर्थी को सम्बोधित किया। उक्त के पश्चात् देश के प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का वीडियो के माध्यम से मार्गदर्शन सन्देश प्रसारण किया गया। तत्पश्चात् प्रदेश के मा0 यशस्वी मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
इसी क्रम में आज मण्डल में सूरसदन प्रेक्षागृह में अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा श्री राजीव कृष्ण जी की गरिमामयी उपस्थिति में 926 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किये गये। अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा श्री राजीव कृष्ण जी ने उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप एक ऐसा पुलिस बल ज्वाइन कर रहे हैं, जो एक परिवार के रूप में कार्य करते हैं पुलिस बल चुनौती पूर्ण कार्य करते हैं। उ0प्र0 पुलिस बल की यह विशेषता है कि अनुरोध को भी आदेश मानती है। अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस बल में ज्वाइन करने से आपको और आपके परिवार को रोजगार प्राप्त तो हुआ है, लेकिन आपको देश व प्रदेश तथा समाज की सेवा करने का अवसर मिला है, इस अवसर को आप न्याय के रूप कार्य करें, क्योंकि न्यायलय में जाने से पहले आप ही के पास न्याय का अधिकार है। आपको देश व प्रदेश तथा समाज हित कार्य करना है, जैसा कि आप आमनागरिक रहते हुए पुलिस से उम्मीद किया करते थे, अब आपको अवसर मिला है उसी उम्मीदों के साथ आमजनमानस के सपनों को पूरा करें। उन्होंने उपस्थित सभी चयनित अभ्यर्थिंयों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्य पालन करने को कहा।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री नचिकेता झा, पुलिस उपायुक्त श्री केशव चौधरी, पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सत्यनारायण, अपर पुलिस अधीधक मैनपुरी श्री राजेश कुमार सहित मण्डल के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।