कप्तानगंज, बस्ती। नगर पंचापत कप्तानगंज के अंतर्गत कुसमौर गांव में किसानों को खेती करने के बारे में जागरूक किया गया और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए नव भारत फर्टिलाइजर की ओर से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता गांव के किसान प्रेमशंकर कुमार के द्वारा किया गया। कंपनी की तरफ से आये हुए कृषि विशेषज्ञ आलोक कुमार ने कहा कि अधिक पैदावार के लिए आज कल
किसान दिन प्रतिदिन रासायनिक खाद एवं दवा का प्रयोग कर रहे हैं जिससे हमारी जमीन के मिट्टी का उर्वरा शक्ति खत्म होते जा रही है साथ ही मिट्टी हवा जल प्रदूषित होते जा रहे हैं जिससे अनेक प्रकार के रोग भी पैदा हो रहे हैं । और बताया कि किसान वज्र के प्रयोग से मिट्टी का सुधार कर सकते है साथ ही कई प्रकार के कीटों से अपने खेत को बचा सकते है। और भूमि में अनेक जो छोटे छोटे सूक्ष्म जीव पाए जाते हैं जो मिट्टी को भुरभुरा करतें है उसको बचा सकते है। इस अवसर पर भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।