फतेहपुर …जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के कस्बा में बीती रात बाइक सवार दबंगो ने युवती के घर जाकर अवैध असलहा से फायर कर दहशत फैला दिया गया । पीड़िता ने बतायाकि आरोपी ऋषि द्विवेदी स्कूल जाते समय बीते 6 माह से लगातार छेड़छाड़ की हरकत कर रहा है। जिसकी शिकायत कई बार थाना पुलिस से किया जा चुका है ।
आय दिन की दंबगो की हरकतों से तंग आकर युवती ने पढ़ाई भी बंद कर दिया । इसके बाद भी मनचलों का आतंक कम नही हुआ। राह चलते छींटाकशी करना और रात के अंधेरे में अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ युवती के घर धावा बोल दिया गया और वहां तमंचा लहरा कर फायर कर पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दिया गया है। रात में ही युवती के परिजनों ने इस घटनाक्रम का विरोध किया तो थरियांव थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार घटनास्थल से ही दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। और उन्हें 151 की कार्यवाही कर पल्ला झाड़ रहे हैं। मनचला युवक भाजपा नेता का ड्राइवर बताया जा रहा है। जिस पर कार्यवाही करने से थरियाँव पुलिस के हाथ कांप रहे हैं।

उधर युवती न्याय पाने के लिए शनिवार को थाना दिवस में अपनी शिकायत को लेकर जिला अधिकारी श्रूति शर्मा को भी अवगत कराया है। लेकिन उसे न्याय नहीं मिला है। युवती ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से किया है। पीड़िता का आरोप है पुलिस ने छेड़छाड़ की घटना को शांति भंग में तब्दील कर दिया है। वही इस मामले पर जब आज थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह से बात की गई । तो उनका कहना था कि मारपीट का मामला है ।जांच कर कार्रवाई की जा रही है दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here