जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता व खागा नगर अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी के नेतृत्व में संपन्न हुआ कार्यक्रम।
फतेहपुर में हिंदू संगठित मिशन के तहत अयोध्या मथुरा काशी अभियान की शुरुआत में झांसी से शुरु हुई शौर्य यात्रा का खागा कस्बे में भव्य स्वागत किया गया जहां फतेहपुर जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता खागा नगर अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया वहीं शौर्य यात्रा की अध्यक्षता कर रहे अजीत राज प्रांत संयोजक बजरंग दल,जितेन्द्र दास महंत पनकी धाम आदि लोग मौजूद रहें इस दौरान उन्होंने बताया की यह यात्रा का माध्यम हिंदुओं को जागरूक कर संगठित करना है और 2024 राम मंदिर निर्माण पर आमंत्रित करना है और यह यात्रा काशी पंहुचकर संपन्न होगी वहीं कार्यक्रम में मौजूद खागा विधायिका कृष्णा पासवान ने भी कार्यक्रम में पंहुचकर शौर्य यात्रा का स्वागत किया साथ ही उन्होंने कहा की यह शौर्य यात्रा अपनी पहचान और अपनी संस्कृति को भूल रहे हिंदुओं के दिलों में आग जगाने का काम करेगी और भिन्न हिंदू संगठित होगा इस दौरान नगर उपाध्यक्ष केके मिश्रा, संदीप तिवारी धर्माचार्य खागा, गोरेलाल गुप्ता सेवा प्रमुख खागा,राहुल विश्वकर्मा जिला सह संयोजक खागा आदि बजरंगदल पदाधिकारी वह कार्यकर्ता मौजूद रहें।
सह संपादक बृजेश विश्वकर्मा