बाराबंकी, महादेवा महोत्सव में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह तथा हनुमानगढ़ महंत बाबा बलराम दास पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर द्वंद करवाया। उप जिलाधिकारी नागेंद्र पांडेय व पुलिस क्षेत्र अधिकारी हर्षित चौहान ने फीता काटकर दंगल प्रतियोगिता शुरू कराया।
मुख्य अतिथि व अतिथियों का आयोजक मंडल द्वारा पुष्पमाल व पगड़ी बांधकर स्वागत सम्मान किया गया। पहली कुश्ती लकी थापा नेपाल व मुन्ना राजस्थान के बीच हुई जिसमें लकी थापा ने कुश्ती जीती। देश की राजधानी से आए मोंटी व राजस्थान की माटी में जन्मे आवेश खान की काटे की टक्कर रही। कुश्ती प्रेमी टकटकी लगाए रहे।
मो.रिजवान व मुन्ना टाइगर के बीच हुई कुश्ती में रिजवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पटकनी दी। चौथी कुश्ती आदर्श यादव व बाबा अमर दास के बीच हुई दोनों का मुकाबला बराबरी का रहा। इसके बाद नेपाल के लकी थापा ने मध्य प्रदेश के कलुआ पहलवान को धूल चटा दी। फिर कानपुर के रवि पहलवान ने सोनीपथ के सचिन को पटकनी देकर जीत दर्ज की।
जम्मू कश्मीर के पहलवान रिजवान ने पंजाब के सोनू को चारो खाने चित कर दिया। दिल्ली के मोंटी व नितिन के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। बाराबंकी के सत्यम यादव व आशीष के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर रही। पंजाब के जग्गा पहलवान को नेपाल के थापा ने पिछाड़ा। भारी संख्या में कुश्ती प्रेमी दंगल प्रतियोगिता का आनंद लेते रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।