खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के घरवासीपुर मोड़ के समीप मंगलवार सुबह पैदल जा रहा एक बुजुर्ग व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हो गया। अज्ञात वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे 75 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग पैदल जा रहा था। इस बीच जैसे ही वह घरवासीपुर मोड़ के समीप पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घटना को देख कर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरन्त ही एम्बुलेंस बुला कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरू भेजवाया जहां पर इलाज के दौरान बुजुर्ग की मृत्यु हो गई सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी प्रमोद राव ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हुई है। सोशल मीडिया में फोटो वायरल कर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि खबर लिखे जाने तक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here