बलवान सिंह
बाराबंकी तहसील क्षेत्र में ब्लॉक सूरतगंज, 1 ग्राम पंचायत लोधौरा पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा जो की पूरे उत्तर प्रदेश में प्राचीन स्थल माना जाता है। मंदिर से 20 कदम दूरी वार्ड नंबर 6 पंचायत लोधौरा में आता है। दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि पूर्व विधायक शरद अवस्थी के साथ में मंदिर प्रांगण में वर्तमान प्रधान राजन तिवारी ने सफाई अभियान चला कर फोटो खिंचवाया। लेकिन प्रधान यह भूल गए। कि हमारी पंचायत में कहीं पर वार्ड नंबर 6 भी है। वार्ड नंबर 6 की जनता का कहना है की भारी वर्षा होने के कारण बरसात का पानी निकालने के बाद वार्ड नंबर 6 में चारों तरफ गंदगी व संक्रामक रोग फैलने की आशंका है। जनता का कहना है की प्रधान राजन तिवारी एक बार भी जनता से हाल-चाल पूछने भी नहीं आए। जनता ने आशा बहू से जब शिकायत किया 6 नंबर वार्ड कि। आशा बहू का कहना है की अभी तक 6 नंबर वार्ड के लिए कोई भी दवा बांटने के लिए मुझे दवा उपलब्ध नहीं कराई गई। क्षेत्रीय पत्रकार द्वारा सीएचसी सूरतगंज से मोबाइल दूरभाष से शिकायत की गई तो उनके द्वारा बताया गया की महादेव में वाजपेई को दबाव उपलब्ध करा दी गई है। लेकिन हद तो तब हो गई की वर्तमान 6 नंबर वार्ड में नालिया बज बज रही हैं। इंटरलॉकिंग पर नाली का पानी बह रहा है लेकिन कोई पुरसा हाल सफाई कर्मी नहीं है। जब वार्ड नंबर 8 के सदस्य पति नजर मोहम्मद से शिकायत की गई। वह अच्छे नंबर वार्ड के सदस्य पति से शिकायत की गई तो दोनों लोग वर्तमान प्रधान राजन तिवारी को बताते हुए शिकायत को नजर अंदाज कर दिया। यह समस्या है वार्ड नंबर 6 की अब देखना या है की नालियों की सफाई होती है की वैसे ही नालियों का पानी इंटरलॉकिंग पर चलता रहेगा