बाराबंकी। गौशाला के सुचारू संचालन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार गंभीर है तो इस आदेश पर खरा उतरने के लिए अधिकारी भी कम नहीं है। लगातार अपने प्रयासों से क्षेत्र के विकास कार्यों को सफल बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा अपने कर्तव्यों को लेकर संजीदा दिख रही है। सरकार की मंशा के अनुरूप गौशालाओं की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए खंड विकास अधिकारी लगातार प्रयासरत हैं। किसी प्रकार की कोई समस्या ना उत्पन्न हो इसलिए लगातार क्षेत्र का भ्रमण भी करती है। इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी के आदेश पर संबंधित सचिव ने क्षेत्र की ग्राम पंचायत रिछला का सर्वेक्षण किया तो वहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। ग्राम पंचायत अधिकारी ने गौशाला पहुंचकर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में हरा चारा पशु आहार पीने लायक स्वच्छ पानी सहित तमाम व्यवथाओं को दुरुस्त कराया। वहीं सूरतगंज ब्लॉक की बीडीओ लगातार क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों से सख्त लहजे में बताया है कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार की मंशा के अनुरूप काम करने की सख्त लहजे में सचिव सहित अन्य कर्मचारियों को हिदायत भी दी है।