खबर अपडेट
ब्लॉक से कोई काम कराना हो तो बप्पा लोगों को रिश्वत दो – सचिव हेमंत सिंह
नहीं दिया रिश्वत तो नहीं होगा काम , जहां दिया रिश्वत तो वही होगा काम- सचिव हेमंत सिंह
प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से रिश्वत लेने का सचिव हेमंत सिंह निकाला सही रास्ता
रुकेगी किस्त तो होगा लाभ, परेशान होगी जनता तो मिलेगी रिश्वत
रिश्वत की बात करते ऑडियो रिकॉर्डिंग में हुए प्रधान व सचिव कैद ll
प्रधानमंत्री आवास योजना में चढ़ावा न चढ़ने पर ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक एवं सचिव सहित किस्त रोकने में निभाते अहम भूमिका
पहले चढ़ावा न चढ़ाने पर जिम्मेदार रोकें दूसरी किस्त
6 माह बीत जाने के बाद भी नहीं लगाई दूसरी किस्त कड़कड़ाती ठंड में छप्पर के नीचे रहता गरीब परिवार
फतेहपुर-खागा विजयीपुर ब्लॉक के अंतर्गत खेमकरनपुर बसाई ग्राम सभा का मामला ठीक ऐसा ही सामने आया जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त आ गई है लेकिन रिश्वत का चढ़ावा न करने पर दूसरी किस्त रोक दी गई है इस कड़कड़ाती ठंड में अब परिवार खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर हैं बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत खेमकरनपुर बसई की रहने वाली शकुंतला देवी पत्नी राम नरेश को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराया गया जो कि शकुंतला परिवार को लगभग 6 माह पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त दी गई थी 6 माह बीत जाने पर इस परिवार को आवास योजना की दूसरी किस्त नहीं दी गई दूसरी किस्त मैं रु. 20000 मांग करने की सूचना मिल रही है ना देने पर दूसरी किस्त मिलना असंभव नजर आ रहा
शकुंतला ने यह भी बताया कि पहली किस्त में फाउंडेशन बनते ही मैं अपने परिवार के माध्यम से फोटोग्राफी करवा कर सचिव हेमंत सिंह के मोबाइल पर व सहायक विकास अधिकारी के मोबाइल पर भिजवा दी थी लेकिन कोई भी देखने व सुनने को तैयार नहीं लेकिन पीड़ित परिवार के छोटे-छोटे बच्चे इस कड़ाके की ठंड में छप्पर व पन्नी डालकर गुजर-बसर कर रहे हैं
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस ग्राम सभा में 50-50 का हिस्सा लेकर अपात्रों को आवास दिया गया है जो कि दोमंजिलें व तीसरी बार आवास दिये गये है
रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार (जर्नलिस्ट)